जम्मू कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र कल से

जम्मू कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र कल से

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर विधानसभा का शरदकालीन सत्र कल से शुरू हो रहा है। यह सत्र हंगामेदार होने के आसार हैं क्योंकि विपक्षी दल मानवाधिकार तथा सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर उमर अब्दुल्ला नीत सरकार को घेरने की तैयारी में हैं। नौ दिवसीय सत्र के दौरान सेना द्वारा राज्य के राजनीतिज्ञों को धन दिए जाने की हालिया खबर का मुद्दा भी प्रमुखता से उठेगा।

पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने बताया, सेना द्वारा राजनीतिज्ञों को धन देना, मानवाधिकारों का उल्लंघन, भ्रष्टाचार, विकास न होना जैसे मुख्य मुद्दों को हम सत्र के दौरान उठाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के मुख्य विपक्षी दल पीडीपी की योजना सात सितंबर को शोपियां में गोलीबारी में लोगों के मारे जाने का मुद्दा उठाने की भी है। इस गोलीबारी के बाद दक्षिण कश्मीर के शहर में हिंसक विरोध प्रदर्शन हुए और करीब दो सप्ताह तक कफ्र्यू लगा रहा। इसके अलावा 30 जून को बांदीपोरा जिले में सम्बल इलाके में सेना की गोलीबारी में दो युवकों की मौत का मुद्दा भी उठाया जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 29, 2013, 15:37

comments powered by Disqus