जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा - Zee News हिंदी

जम्मू-कश्मीर विधानसभा में हंगामा

ज़ी न्यूज़ ब्यूरो

जम्मू: जम्मू विधानसभा में सदन की मर्यादा तार-तार होती हुई नजर आई जब एक विधायक ने स्पीकर पर पंखा फेंक दिया.


जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में सोमवार को भारी हंगामा हुआ. जम्मू कश्मीर विधानसभा में सोमवार को विपक्ष के एक सदस्य ने स्पीकर पर फंखा फेंक दिया. हालांकि स्पीकर इस हमले में बाल-बाल बच गए.

पीडीपी के नेता पुलिस हिरासत में नेशनल कांफ्रेंस के नेता की मौत पर हंगामा कर रहे थे और बहस कराए जाने की माग की. विपक्ष दल पीडीपी ने एनसी नेता की मौत में मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला का हाथ बताया है. पीडीपी ने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के इस्तीफे की मांग की है.
इससे पहले पीडीपी ने सोमवार को विधानसभा में चर्चा करवाने के लिए स्पीकर मोहम्मद अकबर लोन को काम रोको प्रस्ताव सौंपा है. पीडीपी प्रवक्ता ने बताया कि इस मौत के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय, राज्य गृहमंत्री, मुख्यमंत्री का स्टाफ तथा क्राइम ब्रांच के कुछ अधिकारी शक के दायरे में हैं. इसलिए इसकी निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच आवश्यक है.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर सैफुद्दीन सोज ने कहा है कि संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस हिरासत में हुई नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता की मौत की जांच पूरी होने से पहले किसी नतीजे तक नहीं पहुंचना चाहिए.

First Published: Monday, October 3, 2011, 10:46

comments powered by Disqus