जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैंडल: मंत्री, विधायक बरी

जम्मू-कश्मीर सेक्स स्कैंडल: मंत्री, विधायक बरी

चंडीगढ़ : सीबीआई की एक विशेष अदालत ने 2006 के जम्मू कश्मीर सेक्स स्कैंडल मामले में आज जम्मू कश्मीर के पूर्व मंत्री रमन मट्टू, कांग्रेस विधायक जी ए मीर और आईएएस अधिकारी इकबाल खांडे को बरी कर दिया। सेक्स स्कैंडल में कथित तौर पर राजनीतिक, नौकरशाह और व्यवसायी शामिल थे।

अदालत ने तीनों आरोपियों को संदेह का लाभ दिया जबकि बाद में, लोक अभियोजक आर के हांडा ने अदालत के बाहर संवाददाताओं को बताया कि जांच एजेंसी ने गवाहों, पीड़ितों के अभियोजन की मांग की थी जो बाद में जानबूझकर अपने बयानों से मुकर गए थे।

सीबीआई के विशेष वकील हांडा ने कहा, मट्टू के मामले में दो पीड़ित मुकर गए जबकि मीर और खांडे के मामलों में एक एक पीड़ित मुकरा। उन्होंने बताया कि आरोपियों को अनैतिक मानव तस्करी निरोधक कानून की धारा पांच के तहत बरी कर दिया गया। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 30, 2012, 09:39

comments powered by Disqus