Last Updated: Thursday, May 2, 2013, 15:02
जम्मू : जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सेना और पुलिस के जवानों के एक संयुक्त अभियान में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़ कर वहां से गोला बारूद और विस्फोटक सामग्री बरामद की।
रक्षा प्रवक्ता एसएन आचार्या ने बताया कि किश्तवाड जिले के जनरल एरिया चातरू में कल राष्ट्रीय राइफल के जवानों और जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक तलाशी अभियान शुरू किया और एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया। ठिकाने से चार राइफल, विस्फोटक सामग्री और गोला बारूद बनाने की सामग्री बरामद की गयी। (एजेंसी)
First Published: Thursday, May 2, 2013, 15:02