Last Updated: Thursday, May 31, 2012, 11:37
ज़ी न्यूज ब्यूरोमथुरा : बाबा जयगुरुदेव को मुखाग्नि देने वाले ड्राइवर पंकज यादव को करीब 12 हजार करोड़ रुपए की संपत्ति वाले ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाया गया है। पंकज को उत्तराधिकारी बनाने की घोषणा करते वक्त बताया गया कि यह फैसला बाबा जयगुरुदेव की ओर से पहले ही लिया गया था। बाबा के भक्त फूल सिंह ने एक पत्र पढ़कर इसकी जानकारी दी। यह पत्र बाबा ने खुद लिखा था। पत्र के मुताबिक 20 जुलाई 2010 को बाबा ने इटावा के सिविल कोर्ट में लिखित में दिया था कि उनके बाद पंकज को उनकी संपत्ति का वारिस बनाया जाए।
इससे पहले मंदिर के ही एक ट्रस्टी केबी चौधरी ने कहा था कि साल 2007 में बाबा जयगुरुदेव ने उन्नाव के सत्संग में उमाकांत तिवारी को नामदान देने के लिए वारिस बनाया था। विरोधी गुट का कहना है कि फूल सिंह जिस पत्र के जरिए पंकज को उत्तराधिकारी बता रहे हैं वह इस तरह घोषणा के लिए नहीं है। सूत्रों के मुताबिक बाबा जयगुरुदेव के वारिस का ऐलान तो कर दिया गया है लेकिन इस मामले में कई पेच हैं। कहा जा रहा है कि ट्रस्ट के प्रबंध समिति का यह सामूहिक फैसला नहीं है।
First Published: Thursday, May 31, 2012, 11:37