Last Updated: Tuesday, June 25, 2013, 13:35
जयपुर : जयपुर में मंगलवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में चार युवकों समेत पांच लोगों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बनीपार्क थाना क्षेत्र में अनियंत्रित ट्रक ने मोटर साइकिल को टक्कर मार दी जिससे चालक समेत तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मृतकों की पहचान साजिद (20), इमाम(21), फारूख (17) और जाकिर (15) के रूप में हुई है। जब यह हादसा हुआ उस समय मोटर साइकिल पर सवार सभी युवक दरगाह से अपने घर लौट रहे थे।
सूत्रों के अनुसार एक अन्य घटना में शिवदासपुरा थाना इलाके में अज्ञात वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल चालक गिरधारी लाल (52) की मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 25, 2013, 13:35