जयपुर में गिरी 4 मंजिली इमारत, 2 की मौत

जयपुर में गिरी 4 मंजिली इमारत, 2 की मौत

जयपुर : जयपुर के भट्ठा बस्ती इलाके में शनिवार तड़के अचानक एक चार मंजिली इमारत के ढह जाने से दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह जानकारी पुलिस ने दी। एक पुलिस अधिकारी ने कहा, `हमें तड़के करीब 3:30 बजे इमारत के गिरने की खबर मिली। हमने बचाव अभियान व राहत कार्य शुरू कर दिया। हादसे में दो लोग मारे गए हैं जबकि मलबे से निकाले गए चार लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।`

अधिकारी ने बताया कि इस इमारत के मलबे में अभी भी एक बच्चा सहित तीन लोगों के दबे होने की आशंका है। यहां राहत एवं बचाव कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। पुलिस अधिकारी ने कहा, `हम जैसे ही मलबे को हटा लेंगे इमारत के ढहने की घटना पर विस्तृत जांच शुरू कर दी जाएगी। इमारत की ऊपरी मंजिल पर कुछ निर्माण कार्य चल रहा था और इस बात का पता लगाया जाना है कि घटना के पीछे यह वजह तो नहीं थी।`

इमारत के पास ही रहने वाले उस्मान ने हादसे को याद करते हुए कहा, `मैंने तड़के करीब 3:00 बजे जोरदार आवाज सुनी और अचानक मेरी आखों में धूल भर गई। जब मेरी नजर खुली तो सामने चार मंजिली इमारत मलबे में तब्दील हो चुकी थी। मैंने उसमें रहने वाले लोगों को तलाशना शुरू किया और जल्द ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।` (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 10, 2013, 14:35

comments powered by Disqus