Last Updated: Wednesday, August 22, 2012, 16:48

जयपुर : अगस्त महिने में संभवत चार दशक के बाद गुलाबी नगरी जयपुर में कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। मूसलाधार बारिश से तीन स्थानों के करीब सात सौ से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है ,कई इलाकों में चार फीट तक भारी भरा हुआ है।
राजधानी में देर रात बारिश जनित हादसों में अब तक छह लोगों की जाने जा चुकी है। जयपुर में 300 और जयपुर सिंचाई क्षेत्र में 147 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
जयपुर जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट नवीन महाजन के अनुसार मूसलाधार बारिश से अत्यधिक प्रभावित इलाके जवाहरनगर कच्ची बस्ती ,दुर्गा कालोनी अजमेर रोड समेत अन्य सात इलाकों में प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया है। उन्होने कहा कि एहतियात के तौर पर सरकारी और निजी स्कूलों में आज अवकाश घोषित कर दिया है।
महाजन के अनुसार कल देर रात हुई मूसलाधार बारिश के दौरान तेज बहाव में कार के बह जाने से एक दम्पती सहित ,मकान गिरने ,करंट समेत अन्य बारिश जनित हादसों में छह लोगों के मारे जाने की सूचना है। उन्होंने कहा कि स्थिति पर काबू पाने के लिए और बचाव राहत के लिए शुरू किये काम के लिए सहायक जिला कलेक्टर और उप खंड अधिकारियों को खंड स्तर पर जिम्मेदारी सौपी गयी है।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यसचिच सी के मेथू आज तीसरे पहर जयपुर में एक उच्च स्तरीय बैठक में राज्य के कई इलाकों में कल रात हुई मूसलाधार बारिश से हुए नुकसान का आंकलन ,शुरू किये गये बचाव कार्य तथा हालात की समीक्षा करेगे।
अधिकारिक सूत्रों के अनुसार राज्य के कई हिस्सों में कल रात हुए मूसलाधार बारिश और अगले चौबीस घंटो के दौरान तेज बारिश की संभावना को देखते हुए सम्बधित जिला कलेक्टरों को सचेत कर दिया है। उन्होने बताया कि मुख्य सचिव आज तीसरे पहर बचाव कार्य और हालात की समीक्षा करेंगे।
राजस्थान जल संसाधन विभाग सूत्रों के अनुसार आज सुबह आठ बजे समाप्त हुए चौबीस घंटों के दौरान सबसे अधिक तीन सौ मिमी बारिश जयपुर में दर्ज की गई है जबकि बौली 245,सपोटरा,सवाई माधोपुर, 213,नवलगढ 202,लालसोट 190,उदयपुरवाटी 192,नीमकाथाना 160,शाहपुरा 147,जयपुर सिचाई 141,खेतडी 130,झालावाड में 122 मिमीं बारिश ओर प्रदेश के कई हिस्सों में एक सौ मिमी बारिस दर्ज की गई है।मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ इलाकों में मध्यम से मूसलाधार बारिश होने की संभावना व्यक्त की है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, August 22, 2012, 08:35