Last Updated: Friday, May 3, 2013, 13:55
जयपुर : जयपुर मेट्रो का परिचालन इस वर्ष अगस्त के प्रथम सप्ताह से शुरू हो जाएगा। राज्य के शहरी विकास मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि जयपुर मेट्रो के प्रथम चरण का बाकी बचा कार्य अगस्त के प्रथम सप्ताह तक पूरा होना तय है जिसके बाद जयपुर मेट्रो की सेवाएं जनता के लिए उपलब्ध होगी। उन्होंने एक समीक्षा बैठक में अधिकारियों को तय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिये ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि परियोजना में और देर नहीं हो।
मंत्री ने हालांकि कहा कि सुरक्षा पहलुओं से कोई समझौता नहीं होना चाहिए। जयपुर मेट्रो कापरेरेशन के प्रबंध निदेशक निहाल गोयल ने परियोजना की प्रगति के बारे में मंत्री को जानकारी दी। (एजेंसी)
First Published: Friday, May 3, 2013, 13:55