Last Updated: Thursday, July 4, 2013, 09:14
जयपुर : राजस्थान सरकार ने एक आदेश जारी कर सोलर बिजली का ठेका देने के एवज में बिक्री प्रतिनिधि युवती से अवैध संबन्ध बनाने का प्रस्ताव रखने वाले राजस्थान लेखा सेवा के अधिकारी रमेश सांखला को आज तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया है। सांखला राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम में महाप्रबन्धक (वित्त) पद पर पदस्थापित था।
अधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी देते हुये बताया कि सांखला का निलम्बन काल के दौरान मुख्यालय प्रमुख शासन सचिव वित्त विभाग जयपुर होगा। गौरतलब है कि प्रतापनगर, जयपुर :पूर्व: थाना पुलिस ने रमेश सांखला को भारतीय दण्ड संहिता की विभिन्न धाराओं व महिला प्रतिरुपण एवं अशिष्ट प्रतिषेध अधिनिय में गिरफ्तार किया था। (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 4, 2013, 09:14