Last Updated: Wednesday, March 13, 2013, 21:25
बेंगलुरु : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत में आज बचाव पक्ष के नौ और गवाहों के बयान दर्ज किए गए। आज की कार्यवाही के साथ अब तक 42 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।
अभियोजन पक्ष की ओर से बचाव पक्ष के तीन गवाहों से जिरह के बाद न्यायमूर्ति एम.एस. बालकृष्णा ने मामले को कल के लिए स्थगित कर दिया। कल भी बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी रहेगी।
जयललिता आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक 66.55 करोड़ रुपये की संपत्ति अर्जित करने के मामले में आरोपों का सामना कर रही हैं। यह मामला उनके प्रथम मुख्यमंत्रित्व काल का है जब वह 1991 से 1996 के बीच मुख्यमंत्री थीं। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, March 13, 2013, 21:25