Last Updated: Tuesday, July 17, 2012, 18:25

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने आज प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से कहा कि वह दुबई के समुद्र में अमेरिकी जहाज पर सवार एक कर्मी के हाथों तमिलनाडु के एक मछुआरे की हत्या का मामला अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के समक्ष उठायें और उसकी विस्तृत जांच की मांग करें।
सिंह को भेजे एक पत्र में जयललिता ने कहा कि भारतीय दूतावास के अधिकारियों को तीन अन्य घायलों को सभी आवश्यक चिकित्सा और अन्य सहायता मुहैया कराने के लिये कहा जा सकता है।
उन्होंने फरवरी में केरल के कोल्लम तट पर इटली के मालवाहक जहाज एनरिका लेक्सी द्वारा गोलीबारी में मारे गये मछुआरों को मुआवजा दिये जाने में केंद्र के प्रयासों की याद दिलाते हुये कहा कि मृतक मछुआरे के परिवार और घायल मछुआरों के परिवार को मुआवजा दिलाने के प्रयास किए जायें।
जयललिता ने कहा, मेरा आपसे अनुरोध है कि इस मामले को अमेरिका तथा दुबई की सरकार के साथ उठायें और घटना के कारणों की विस्तृत जांच करायें । मेरा आपसे अनुरोध है कि मृतक और घायल मछुआरों के परिवार को मुआवजा दिया जाये। मुख्यमंत्री ने मृतक सेकर के परिवार को पांच लाख रपये तथा तीन घायलों को 50-50 हजार रूपये देने की घोषणा की। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 17, 2012, 18:25