जयललिता ने पूर्व मंत्रियों को पार्टी पदों से हटाया - Zee News हिंदी

जयललिता ने पूर्व मंत्रियों को पार्टी पदों से हटाया



चेन्नई : अन्नाद्रमुक प्रमुख जयललिता ने अपने दो पूर्व मंत्रियों को अपनी पार्टी के महत्वपूर्ण पदों से हटा दिया है।एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि पूर्व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री आर बी उदयकुमार को पार्टी की छात्र इकाई के सचिव पद से मुक्त कर दिया गया है। उनका स्थान एस सारावनपेरुमल संभालेंगे।

 

इसी तरह पूर्व मंत्री एसपी शानमुगंथन को भी पार्टी के तूतीकोरीन जिला सचिव पद से हटा दिया गया है। उनका स्थान श्रम विकास मंत्री एस टी चेलापांडियन लेंगे। पिछले सप्ताह जिन छह मंत्रियों को मंत्रिमंडल से बाहर किया गया था, उनमें उदयकुमार और शानमुगंथन भी शामिल थे।  (एजेंसी)

 

First Published: Monday, November 7, 2011, 15:50

comments powered by Disqus