जयललिता ने हिंदू तीर्थ यात्रियों को 1.25 करोड़ की दी सब्सिडी

जयललिता ने हिंदू तीर्थ यात्रियों को 1.25 करोड़ की दी सब्सिडी

चेन्नई : मुख्यमंत्री जयललिता ने आज अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुये मानसरोवर और मुक्तिनाथ की यात्रा के लिये हिंदू तीर्थ यात्रियों को सब्सिडी देने हेतु 1.25 करोड़ रुपये आवंटित करने की स्वीकृति दे दी ।

राज्य सरकार चीन स्थित मानसरोवर की यात्रा के लिये एक व्यक्ति पर आने वाले एक लाख रुपये के खर्च का 40 हजार रुपया स्वयं वहन करेगी। इसी तरह वह 108 वैष्णव मंदिरों में शामिल नेपाल स्थित मुक्तिनाथ की यात्रा के लिये 10 हजार रुपये की सब्सिडी देगी।

राज्य सरकार द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस योजना के तहत 500 लोगों को लाभ मिलेगा जिनमें दोनों स्थानों के लिये 250-250 श्रद्धालू होंगे। मुख्यमंत्री ने इस उद्देश्य के लिये वर्ष 2012-13 में 1.25 करोड़ रपये स्वीकृत किये हैं।

श्रद्धालुओं का चुनाव हिंदू धार्मिक और धमार्थ धर्मस्व विभाग द्वारा 15 अक्तूबर से प्रिंट विज्ञापन जारी करके किया जायेगा । विभाग प्रासंगिक दिशानिर्देशों के तहत लाभार्थियों को चुनेगा ।

जयललिता ने मुस्लिमों को दी जाने वाली हज सब्सिडी की तरह ईसाईयों को यरूसलम और हिंदुओं को मानसरोवर और मुक्तिनाथ की यात्रा के लिये सब्सिडी देने की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 20:35

comments powered by Disqus