जया की खातिर शशिकला ने अपनों का नकारा - Zee News हिंदी

जया की खातिर शशिकला ने अपनों का नकारा



 

चेन्नई : अन्नाद्रमुक से निष्कासन के बाद एक बड़ा कदम उठाते हुए तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता की निकट सहयोगी रही शशिकला ने बुधवार को कहा कि पार्टी सुप्रीमों के साथ विश्वासघात करने वालों की उन्हें (शशिकला को) कोई जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि जो मेरे दोस्त और रिश्तेदार होने का दावा करते हैं उनका जयललिता के खिलाफ गतिविधियों में शामिल होना अक्षम्य विश्वासघात है। जिन्होंने मेरी बहन को धोखा दिया मुझे उनकी कोई जरूरत नहीं है।

 

जया टीवी पर यह बयान शशिकला को जयललिता के आधिकारिक निवास पोस गार्डन से निकाले जाने के चार माह बाद आया है। इस घटना के बाद पुलिस ने शशिकला के पति नटराजन सहित उनके कई रिश्तेदारों पर अनेक आरोप लगाए थे। जयललिता के साथ संबंध सुधारने की कोशिश करते हुए शशिकला ने कहा कि वह जीवनभर अन्नाद्रमुक प्रमुख के प्रति समर्पित रहीं और उनकी सेवा करना चाहती थीं।

 

उन्होंने कहा कि जिन्होंने मेरी बड़ी बहन के साथ विश्वासघात किया उनसे मेरा कोई संबंध नहीं है। बेंगलूर अदालत में शशिकला भी जयललिता के साथ आय से अधिक संपत्ति के आरोपों का सामना कर रही हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, March 28, 2012, 23:31

comments powered by Disqus