Last Updated: Thursday, March 22, 2012, 14:49
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती तथा अभिनेत्री जया बच्चन समेत विभिन्न पार्टियों के राज्यसभा सदस्यता के सभी 10 उम्मीदवार गुरुवार को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिए गए। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे ने नामांकन वापसी के अंतिम दिन राज्यसभा के लिये निर्विरोध निर्वाचित सभी 10 प्रत्याशियों को प्रमाणपत्र वितरित किए।
राज्य की 403 सदस्यीय विधानसभा में 224 का संख्याबल रखने वाली समाजवादी पार्टी की तरफ से अभिनेत्री जया बच्चन, किरणमय नंदा, दर्शन सिंह यादव, नरेश अग्रवाल, बृजभूषण तिवारी तथा मुनव्वर सलीम ने राज्यसभा के लिये का पर्चा भरा था। इसके अलावा बसपा की तरफ से पार्टी प्रमुख मायावती तथा मुनकाद अली ने, भाजपा की तरफ से विनय कटियार ने, जबकि कांग्रेस की ओर से रशीद मसूद ने नामांकन दाखिल किया था।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, March 22, 2012, 20:19