जया राज में मनरेगा मजदूरों की हुई बल्ले-बल्ले

जया राज में मनरेगा मजदूरों की हुई बल्ले-बल्ले

चेन्नई : तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने राज्य में केंद्र प्रायोजित मनरेगा के तहत दैनिक मजदूरी में 13 रुपये की आज वृद्धि कर दी। इससे करीब 25 लाख श्रमिकों को लाभ होगा।

राज्य सरकार ने यहां एक विज्ञप्ति में बताया, ‘मुख्यमंत्री जयललिता ने दैनिक मजदूरी को 119 रुपए से बढ़ाकर 132 रुपए करने का निर्देश दिया है।’ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार अधिनियम (मनरेगा) गरीबी उन्मूलन के लिए केंद्र की संप्रग सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है। इसके तहत ग्रामीण गरीबों को 100 दिन का रोजगार प्रदान करने का प्रावधान है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, June 23, 2012, 12:45

comments powered by Disqus