जया सरकार ने विज्ञापन पर लुटाया धन - Zee News हिंदी

जया सरकार ने विज्ञापन पर लुटाया धन



चेन्नई : जयललिता सरकार ने एक साल पूरा करने के अवसर पर तमिलनाडु के सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक की उपलब्धियों को गिनाने के लिए आज पूरे देश में मीडिया में व्यापक विज्ञापन दिया। हालांकि इस मीडिया अभियान की आलोचना भी हुई। भाकपा ने इसे ‘अस्वीकार्य’ बताया और कहा कि एक राजनीतिक नेता की छवि के संवर्धन के लिए यह सरकारी धन की बर्बादी है। चेन्नई, दिल्ली और देश के अन्य हिस्सों से निकलने वाले लगभग सभी अंग्रेजी दैनिकों में राज्य के सूचना एवं जन संपर्क निदेशक ने चार पृष्ठ के विज्ञापन दिए थे । इन अखबारों में आर्थिक पत्र भी शामिल हैं।

 

विज्ञापन तमिल अखबारों में नजर आए लेकिन विपक्षी द्रमुक परिवार के अखबारों से ये नदारद रहे। हालांकि सरकार ने करोड़ों रूपए के इस मीडिया विज्ञापन के खर्च के बारे में कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन अनधिकारिक अनुमानों के अनुसार इस पर 15 से 25 करोड़ रूपए का खर्च आया होगा।

 

भाकपा के गुरूदास दासगुप्ता ने कहा कि सत्ता में रहने वालों लोगों के लिए अपनी छवि चमकाने के वास्ते सरकारी धन की बर्बादी ताजा संस्कृति बन गई है। जनता पार्टी के अध्यक्ष सुब्रमण्यम स्वामी ने भी इस विज्ञान की आलोचना की और कहा कि इस पर व्यय धन किसी और कार्य पर लगाया जा सकता था। उन्होंने धन का स्रोत जानना चाहा।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 20:48

comments powered by Disqus