जल्द ही हर 90 सेकेंड में आएगी मेट्रो ट्रेन

जल्द ही हर 90 सेकेंड में आएगी मेट्रो ट्रेन

जल्द ही हर 90 सेकेंड में आएगी मेट्रो ट्रेनमेरठ : दिल्ली मेट्रो के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने यहां कहा कि जल्दी ही दिल्ली में मेट्रो स्टेशन पर महज 90 सेकेंड में दूसरी ट्रेन मिल सकेगी। इसके लिए कार्य तेजी से चल रहा है। मेरठ तक दिल्ली मेट्रो के विस्तार की संभावनाओं को नकारते हुए सिंह ने कहा कि ‘एनसीआर प्लानिंग बोर्ड’ की मेरठ, अलवर एवं पानीपत को अगले चार साल के अंदर हाइस्पीड ट्रेनों से जोड़ने की योजना है। ऐसे में मेट्रो को मेरठ से जोड़ने का कोई औचित्य नहीं रह जाता है।

यहां मेरठ इंजीनियर एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करने आए मंगू सिंह ने संवाददाताओं से कहा कि दिल्ली मेट्रो गाजियाबाद तक ही सीमित रहेगी। एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि लखनउ में मेट्रो ट्रेन पर चल रहे काम पर मंगू सिंह ने कहा कि लखनउ मेट्रो के लिए सात हजार करोड़ रुपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा चुकी है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, September 16, 2012, 14:46

comments powered by Disqus