जस्टिस आरए मेहता का गुजरात लोकायुक्त बनने से इंकार

जस्टिस आरए मेहता का गुजरात लोकायुक्त बनने से इंकार

जस्टिस आरए मेहता का गुजरात लोकायुक्त बनने से इंकारअहमदाबाद : जस्टिस आरए मेहता सुप्रीम कोर्ट की हरी झंडी मिलने के बाद भी गुजरात के लोकायुक्त का पदभार लेने से इंकार कर दिया। जस्टिस मेहता ने नियुक्ति पर फैसला लेने में लंबा वक्त लेने के विरोध में ये फैसला लिया।

गौरतलब है कि गुजरात सरकार ने उनकी नियुक्ति को चुनौती दी थी। राज्य सरकार पहले गुजरात हाईकोर्ट गई थी, लेकिन कोर्ट ने लोकायुक्त के फैसले को सही बताया था। इसके बाद सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया था, लेकिन यहां भी सरकार को मुंह की खानी पड़ी। राज्य सरकार ने पहले रिव्यू पिटीशन और फिर उसके बाद क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की थी। लेकिन दोनों ही बार कोर्ट ने फैसले को बरकरार रखा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 13:39

comments powered by Disqus