जहरीली शराबकांड की होगी सीआईडी जांच - Zee News हिंदी

जहरीली शराबकांड की होगी सीआईडी जांच



कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को जहरीली शराब त्रासदी की अपराध जांच विभाग (सीआईडी) से जांच करने का आदेश जारी किया। दक्षिण 24 परगना जिले में हुई इस त्रासदी में अब तक 126 लोगों की मौत हो गई है और 100 से ज्यादा बीमार हैं।

 

इस बनर्जी ने विधानसभा में कहा कि मुख्य संदिग्ध बादशाह लंबे समय तक एक राजनीतिक पार्टी के संरक्षण में रहा है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार पूरे प्रदेश में फैला हुआ है और इसे खत्म करने के लिए उन्होंने राजनीतिक दलों से आगे आने की अपील की। बनर्जी ने इस मुद्दे पर विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के चैंबर में शुक्रवार को सर्वदलीय बैठक का प्रस्ताव रखा है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, December 15, 2011, 17:58

comments powered by Disqus