Last Updated: Monday, October 1, 2012, 11:35
मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के नेकनामपुर गांव में बीती रात जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि पांच अन्य बीमार हो गये।
अनुमंडल अधिकारी (पश्चिमी) कुंदन कुमार ने बताया कि इससे बीमार हुए पांच लोगों में से चार को इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया है जबकि एक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए प्रशासन और पुलिस के वरीय अधिकारी नेकानामपुर गांव के लिए रवाना हो गये हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 1, 2012, 11:35