जहर से हुई थी फिजा की मौत

जहर से हुई थी फिजा की मौत

जहर से हुई थी फिजा की मौत मोहाली : मोहाली पुलिस के विशेष जांच दल को सोमवार को सौंपी गई फिजा उर्फ अनुराधा बाली की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि जहर से उनकी मौत हुई थी।

तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने एसआईटी को रिपोर्ट सौंपी जिसमें बताया गया है कि फिजा की मौत इथाइल अल्कोहल में अल्युमिनियम फॉसफाइड जहर के कारण हुई।

एसआईटी अधिकारियों ने तकनीकी कारणों से रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं की।

एसआईटी प्रमुख एसपी स्वर्णदीप सिंह टिप्पणी के लिए उपलब्ध नहीं हुए। एक वरीय अधिकारी ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि वे कुछ कहने की स्थिति में नहीं हैं क्योंकि वे कुछ स्पष्टीकरण मांग रहे हैं।

डॉक्टर पी.एस. भट्टी, नीरा वर्मा और सुखविंदर कौर द्वारा तैयार पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है, हमारे विचार मं मौत का कारण इथाइल अल्कोहल में एल्युमिनियम फासफाइड की उपस्थिति के कारण पैदा हुआ विष है।

हरियाणा के पूर्व उपमुख्यमंत्री चंद्रमोहन की दूसरी पत्नी 39 वर्षीय फिजा का सड़ा-गला शव मोहाली स्थित उनके आवास पर एक महीने पहले पाया गया।

पुलिस को फिजा के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 10, 2012, 23:26

comments powered by Disqus