'ज़ी पंजाबी अनहद सम्‍मान' से कई नायक सम्‍मानित - Zee News हिंदी

'ज़ी पंजाबी अनहद सम्‍मान' से कई नायक सम्‍मानित


ज़ी न्‍यूज ब्‍यूरो

चंडीगढ़ : 'ज़ी पंजाबी अनहद सम्‍मान' पंजाबी मीडिया की ओर से एक सराहनीय एवं अहम शुरुआत है और शहीदों तथा राष्ट्र के नायकों को सम्‍मानित करने के लिए ऐसे प्रयास हमेशा होने चाहिए। ये बातें केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अंबिका सोनी ने कहीं, जो इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद थीं।

 

गौरतलब है कि पंजाबी शहीदों और नायकों जिन्‍होंने राष्ट्र के लिए उल्‍लेखनीय सेवाएं प्रदान की हैं, को सम्‍मानित करने के लिए ही 'ज़ी पंजाबी अनहद सम्‍मान' की शुरुआत की गई।

 

इस भव्य समारोह का आयोजन होटल मैरियट में किया गया, जो पंजाबी मीडिया की दुनिया में अपनी तरह का पहला एवं अनोखा रहा। 1971 के भारत- पाक युद्ध के नायक ब्रिगेडियर कुलदीप सिंह चांदपुरी, बीएसएफ के अधिकारी श्यामलाल और बलजिंदर सिंह और चंडीगढ़ पुलिस के कुलदीप सिंह को उनकी उल्‍लेखनीय सेवाओं के लिए 'ज़ी पंजाबी अनहद सम्‍मान' प्रदान कर सम्‍मानित किया गया।

 

इनके अलावा, शहीद लेफ्टिनेंट नवदीप सिंह, शहीद स्‍कवेड्रन लीडर अनिल शर्मा के परिजनों और पंजाब पुलिस के एएसआई गुरदयाल सिंह को भी इस अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह को खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए लाइफटाइम कंट्रीब्‍यूशन अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया. वहीं, प्रख्यात गायक गुरदास मान, रॉक गार्डन के निर्माणकर्ता नेक चंद और पर्यावरणविद् संत बलबीर सिंह सींचेवाल को भी उनके उल्‍लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित किया गया.

 

इस अवसर पर मेहमानों का स्वागत करते हुए ज़ी न्यूज लिमिटेड के सीईओ श्री बरुन दास ने कहा, 'इस सम्‍मान कार्यक्रम को ज़ी न्यूज द्वारा चार साल पहले दिल्ली में शुरू किया गया। इस पहल का उद्देश्‍य देश के हर क्षेत्र में इस अवार्ड को फैलाना था ताकि इसके माध्‍यम से हम अपने राष्ट्रीय नायकों का सम्मान कर सकें और हर किसी को इस बारे में जागरुक कर सकें।

अपने धन्यवाद ज्ञापन में, ज़ी पंजाबी चैनल के संपादक संजय वोहरा ने कहा, 'ज़ी पंजाबी चैनल ने राष्‍ट्र के नायकों का सम्‍मान नहीं किया बल्कि इन नायकों ने यहां उपस्थित होकर हम सभी को सम्‍मानित कर दिया।

इस अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी अपने राजनीतिक मतभेदों को भुलाकर एक साथ इस कार्यकम में शरीक हुए। पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्‍टन अमरिंदर सिंह ने संत सींचेवाल से मालवा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर कैंसर के लिए खतरा पैदा कर रहे विषैला पानी को नियंत्रित करने के लिए एक संयुक्त आंदोलन के लिए आगे आने की अपील की। इसके उपरांत राष्ट्रीय शिरोमणि अकाली दल के नेता सरदार सुखदेव सिंह ढींढसा ने भी इस तरह के सम्‍मान कार्यक्रम को जरूरी बताया और ज़ी पंजाबी चैनल के प्रयासों की सराहना की।

वहीं, चंडीगढ़ पुलिस बैंड ने देशभक्ति की विभिन्न कर्णप्रिय धुनों को बजाकर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। इस समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय नेता अविनाश राय खन्ना, शिरोमणि अकाली दल के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. प्रेम सिंह चंदूमाजरा, कांग्रेस विधायक तेज प्रकाश, सुनील जाखड़ और अन्‍य गणमान्‍य लोग मौजूद थे।

First Published: Wednesday, November 9, 2011, 00:30

comments powered by Disqus