जांच के घेरे में मायावती का नोएडा पार्क ! - Zee News हिंदी

जांच के घेरे में मायावती का नोएडा पार्क !

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

नोएडा: उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। सूत्रों के मुताबिक मायावती के शासन में बने हाथियों की जांच के बाद अब नोएडा पार्क की भी जांच हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अखिलेश यादव की सरकार ने नोएडा पार्क के तहत बने दलित प्रेरणा स्थल पार्क (बीएसपी मेमोरियल पार्क) में तथाकथित घोटाले की जांच के आदेश दे दिए है।

 

रिपोर्ट के मुताबिक नोएडा पार्क के निर्माण में 54 करोड़ का नुकसान हुआ। साथ ही इसके निर्माण में पर्यावरण से जुड़े नियमों का भी जमकर उल्लंघन किया गया।  दलित प्रेरणा स्थल हरित क्षेत्र पर बनाया गया है और इससे कुछ ही दूरी पर ओखला बर्ड सेंचुरी है।

 

करीब 3 लाख 32 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैला यह पार्क तीन जोन में विभाजित है। 34 हेक्टेयर में बने इस पार्क पर करीब 700 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। पार्क के तीन हिस्से हैं। दलित प्रेरणा स्थल पार्क के बीच में बड़ा सा स्तूप है। इस मुख्य बौद्धिक स्तूप के नीचे विशालकाय पत्थरों में मायावती की जीवनगाथा उकेरी गई है। इस मौके पर मायावती के माता-पिता भी मौजूद थे।

 

यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को अपने बयान में कहा है कि  पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार में खूब घोटाले हुए। कुल 40000 हजार करोड़ रुपये के घोटाले हुए। बसपा सरकार के कई मंत्रियों पर भ्रष्टाचार और घोटालों के गंभीर आरोप हैं। घोटालों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

First Published: Thursday, May 17, 2012, 09:56

comments powered by Disqus