जांच में सहयोग करें कांडा: हुड्डा

जांच में सहयोग करें कांडा: हुड्डा


चंडीगढ़ : हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि पूर्व मंत्री गोपाल कांडा को पूर्व विमान परिचारिका गीतिका शर्मा की आत्महत्या मामले की जांच में सहयोग करना चाहिए। पूर्व मंत्री और निर्दलीय विधायक गोपाल कांडा इन दिनों फरार चल रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने आज संवाददाताओं से कहा कि कानून का पालन करने वाले व्यक्ति की तरह उन्हें (कानून तोड़ने वाले) को भी जांच में सहयोग करना चाहिए। हुड्डा से जब पूछा गया कि कांडा जनबूझकर गिरफ्तारी से बच रहे हैं, उन्होंने कहा कि किसी का (जिसका नाम किसी भी मामले में आया हो) जांच में सहयोग नहीं करना अनुचित है। यह पूछे जाने पर कि क्या राज्य पुलिस कांडा को संरक्षण दे रही है, हुड्डा ने पलटवार करते हुए कहा कि कांडा मेरी सरकार में मंत्री थे और अब वह इस्तीफा दे चुके हैं। मामला दर्ज होने के बाद कांडा के अता पता के बारे में पूछे जाने पर उन्होने कहा कि आप (मीडिया) मुझे बताइये कि कांडा कहां हैं।

उन्होंने कहा कि मामला दिल्ली पुलिस के पास है और कानून अपना काम करेगा। हुड्डा ने विश्वास जताया कि पूर्व एअरहोस्टेस गीतिका शर्मा की आत्महत्या में कांडा की कथित संलिप्तता के वाबजूद सरकार की स्थिति मजबूत है। कांडा के अलावा पूर्व मंत्री ओपी जैन का नाम भी एक हत्या के मामले में सामने आया है। इनको लेकर कुछ निर्दलीय विधायकों द्वारा सरकार की आलोचना करने के बारे में हुड्डा ने कहा कि कांडा मेरी सरकार में मंत्री नहीं हैं इसलिये राज्य सरकार को इस बात से कोई लेना देना नहीं है कि वह क्या करते हैं।

मानेसर स्थित मारुति के प्लांट में तालाबंदी पर सवाल को लेकर हुड्डा ने कहा यह कंपनी के प्रबंधन पर निर्भर करता है कि वह अपने प्लांट में कब काम शुरू करे। उन्होंने कहा कि सरकार ने मानेसर में किसी घटना से निपटने के लिये पर्याप्त बल को तैनात कर दिया है। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 10, 2012, 19:13

comments powered by Disqus