Last Updated: Saturday, March 31, 2012, 18:45
चंडीगढ़ : अपनी बेटी के अपहरण के सिलसिले में अदालत की ओर से दोषी ठहराए और पांच साल की जेल की सजा सुनाए जाने के एक दिन बाद पंजाब की मंत्री बीबी जागीर कौर ने नैतिकता का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया।
57 वर्षीय कौर ने आज अपना त्यागपत्र मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल को भेज दिया जिन्होंने उसे तत्काल प्रभाव से स्वीकार किये जाने के लिए राज्यपाल के पास अग्रसारित कर दिया। मुख्यमंत्री कार्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि विशेष सीबीआई अदालत की ओर से दोषी ठहराये जाने के बाद बीबी जागीर कौर ने नैतिकता के आधार पर मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। उनके पास ग्रामीण जलापूर्ति एवं स्वच्छता, रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग था।
जागीर को कल पटियाला की एक सीबीआई अदालत ने 12 साल पहले उनकी बेटी की रहस्यमय परिस्थिति में मौत के सिलसिले में जबर्दस्ती गर्भपात तथा अपहरण की साजिश रचने को लेकर पांच साल की जेल की सजा सुनायी थी। हालांकि उन्हें हत्या के आरोप से बरी कर दिया गया था। उन्हें कपूरथला जिले की जेल में रखा गया है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, April 1, 2012, 00:15