जाट आरक्षण आंदोलन: कई ट्रेनें रद्द - Zee News हिंदी

जाट आरक्षण आंदोलन: कई ट्रेनें रद्द

हिसार : हरियाणा में हिसार से करीब 15 किलोमीटर दूर रामायण गांव में रेल पटरी के समीप ऑल इंडिया जाट आरक्षण संघर्ष समिति के सदस्यों के धरने पर बैठने के बाद रेलवे प्रशासन ने आज कुछ ट्रेनें रद्द कर दीं जबकि कुछ के मार्ग बदल दिए।

 
रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि जाट समुदाय के लोगों द्वारा शुरू किए गए आंदोलन को ध्यान में रखकर एहतियात के तौर पर इस आशय का फैसला किया गया।

 

जाटों ने नौकरियों में आरक्षण के लिए उन्हें ओबीसी का दर्जा दिये जाने के निर्णय में हो रहे विलंब के खिलाफ कल शाम रेल पटरियों के समीप धरना शुरू कर दिया। प्रवक्ता ने बताया कि रेवाड़ी फजलिका खंड पर चलने वाली सभी ट्रेनों तथा सिरसा एवं दिल्ली के बीच चलने वाली हरियाणा एक्सप्रेस अगले नोटिस तक के लिए रद्द कर दी गयी है।

 

स्टेशन अधीक्षक राधेश्याम मीणा ने बताया कि कल शाम रामायण गांव के समीप समिति के 500 सदस्य धरने पर बैठ गए अतएव अगले आदेश तक कुछ ट्रेनें रद्द कर दी गयी जबकि कुछ के मार्ग बदल दिए गए।

 

कल एक रैली में जाट नेताओं ने जाटों को ओबीसी का दर्जा देने में हो रहे विलंब को लेकर हरियाणा सरकार को खरी खोटी सुनाई। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 20, 2012, 16:10

comments powered by Disqus