Last Updated: Sunday, August 4, 2013, 20:01
जींद : केंद्र में आरक्षण की मांग को लेकर दनौदा गांव में आयोजित महापंचायत में 13 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने के लिए अल्टीमेटम दिया गया।
बिनैण खाप के प्रधान नफे सिंह नैन ने कहा कि रविवार को ऐतिहासिक चबूतरे पर समूचे उत्तर भारत की खापों व सामाजिक संगठनों ने भाग लिया है जो 13 सितंबर को दिल्ली के जंतर-मंतर पर जोरदार प्रदर्शन करेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी खापों को जोन में बांटा गया है तथा सभी खापों के पदाधिकारियों की भाग लेने के लिए ड्यूटियां लगाई गई है। बैठक के अंत में सभी खापों के पदाधिकारियों ने एक सुर से दनौदा की पवित्र धरती से संघर्ष करने का ऐलान किया है।
महापंचायत को जाट महासभा के प्रधान धर्मपाल छौत, कर्नल संधू, सुरेंद्र सिह, कैप्टन महाबीर सिह व सर्वखाप के प्रवक्ता सूबेसिंह समैण ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र में जाटों को आरक्षण के लिए संघर्ष तेज किया जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 4, 2013, 20:01