Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 08:41
जालंधर : पंजाब में सत्तारूढ़ गठबंधन इतिहास रचते हुए लगातार दूसरी बार सत्ता में बने रहने की ओर कदम बढ़ा चुका है । इस बीच जालंधर की नौ में से पांच सीटों के परिणाम सामने आये हैं और सभी परिणाम सत्तारूढ़ गठजोड़ के पक्ष में गए हैं। जिन अन्य चार सीटों का रूझान मिल रहा है, उनमें से चारों पर गठबंधन के उम्मीदवार आगे चल रहे हैं जबकि कांग्रेस के उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं।
मनोरंजन कालिया जालंधर (मध्य) से, विधानसभा उपाध्यक्ष भगत चुनी लाल जालंधर (पश्चिम) से (दोनों भाजपा), गुरप्रताप सिंह वडाला नकोदर से, राजस्व मंत्री अजीत सिंह कोहाड शाहकोट से तथा सरवन सिंह फिल्लौर करतारपुर से (सभी अकाली दल) अपने अपने चुनाव जीत गए हैं। हारने वालों में कांग्रेस के पूर्व मंत्री चौधरी जगजीत, जालंधर के नकोदर से पार्टी के एक मात्र निवर्तमान विधायक अमरजीत सिंह समरा, सीडी कंबोज आदि शामिल हैं।
पिछले विधानसभा चुनाव में भी जालंधर में कांग्रेस को मुंह की खानी पड़ी थी और यहां की नौ सीटों में एक मात्र नकोदर पर पार्टी उम्मीदवार विजयी हुए थे । हालांकि इस बार पार्टी को एक भी सीट मिलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। इससे पहले जीत के बाद पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया ने कहा कि यह विकास की जीत है। जिस तरह बिहार की जनता ने विकास को वोट देकर भाजपा गठबंधन को मौका दिया है, उसी तरह यहां भी लोगों ने केवल और केवल विकास को वोट दिया है।
(एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 14:12