जालंधर: फैक्‍ट्री की इमारत गिरी, 8 मरे - Zee News हिंदी

जालंधर: फैक्‍ट्री की इमारत गिरी, 8 मरे



जालंधर :  जालंधर के फोकल प्वाइंट इलाके में कल देर रात एक कारखाने की चार मंजिला इमारत गिरने से आठ लोगों की मौत हो गई और 59 अन्य घायल हुए।

 

कंबल बनाने वाले इस कारखाने के सुरक्षा गार्डों और इसमें काम करने वाले श्रमिकों के अनुसार जिस समय यह इमारत गिरी उस समय अमूमन रोजाना 250-300 लोग कारखाने में होते हैं। उनका कहना है कि कल की पाली में कथित रूप से लगभग 304 श्रमिकों की उपस्थिति दर्ज है। हादसे के बाद जिलाधिकारी प्रियांक भारती ने सेना तथा नेशनल डिसास्टर रिस्पांस फोर्स (एनडीआरएफ) को राहत और बचाव कार्य के लिए बुला लिया। भटिंडा से आई एनडीआरएफ की एक टीम सुबह छह बजे मौके पर पहुंच गई थी और अपना काम शुरू कर दिया।

 

एनडीआरएफ की टीम के प्रमुख तथा सहायक कमांडेंट मुसाफिर ने पत्रकारों को बताया कि दल ने अब तक मलबे में दो शवों का पता लगाया है । उनमें से एक को निकाला गया है और दूसरे को निकालने की कोशिश जारी है। लेकिन हम पहले उन लोगों को निकालने में लगे हैं जो जिंदा मलबे में दबे हैं । मुसाफिर के अनुसार,  हमारी टीम अपना काम कर रही है। इसमें स्थानीय बचाव दल और धार्मिक संगठनों के स्वयंसेवकों का भी सहयोग मिल रहा है। मलबे में श्रमिकों के फंसे होने के चलते बचाव एवं राहत कार्य में विशेष सावधानी बरती जा रही है। कोशिश यही है कि मलबा हटाने की भारी मशीनरी से मलबे में फंसे व्यक्तियों को कोई नुकसान न पहुंचे।

 

इससे पहले जालंधर के जिलाधिकारी प्रियांक भारती ने बताया कि मलबे में से अब तक 59 मजदूरों को निकाला जा चुका है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है जहां तीन की हालत गंभीर है। उन्होंने बताया कि मलबे में कितने लोग फंसे हैं इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 

राहत और बचाव कार्य के लिए बुलाई गई राष्ट्रीय आपदा राहत बल  की टीम के प्रमुख तथा सहायक कमांडेंट मुसाफिर ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में से दो शवों को खोज निकाला है। राहत और बचाव कार्यों में सेना और एनडीआरएफ की टीम जुटी है । जिले के उपायुक्त प्रियाल भारती ने बताया कि एनडीआरएफ की टीम के आने के बाद राहत और बचाव कार्य में तेजी आई है और अब तक 57 लोगों को बचाया जा चुका है । उन्होंने बताया कि घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दो की हालत नाजुक बनी हुई है । रूक रूक कर हो रही बारिश के कारण राहत और बचाव कार्य में दिक्कत आ रही है। 

(एजेंसी)

First Published: Monday, April 16, 2012, 23:14

comments powered by Disqus