Last Updated: Tuesday, April 17, 2012, 13:50
जालंधर : जालंधर के फोकल प्वाइंट इलाके में कल देर रात गिरी तीन मंजिली इमारत के मौके का मुआयना करने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने मंगलवार को यहां कहा कि हादसे की अलग-अलग जांच के लिए तीन समिति गठित की गई है।
मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने संवादददाओं को संबोधित करते हुए कहा कि कल रात हुए इस दुखद हादसे की जांच करने का निर्देश मैं पहले ही जालंधर के संभागीय आयुक्त को चुका हूं। इसके लिए आयुक्त तकनीकी टीम की सलाह ले सकते हैं। आयुक्त जैसा चाहें अपनी टीम बनाकर जांच करें। उन्होंने यह भी कहा कि कारखाने के इमारत गिरने के हादसे की आपराधिक पहलुओं से जांच के लिए एक विशेष जांच दल (सिट) गठित की गई है। इसकी अगुवाई जालंधर के पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) नवजोत सिंह माहल करेंगे, जो जालंधर के पुलिस आयुक्त गौरव यादव की सीधे देखरेख में होगी।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इमारत गिरने की एक तकनीकी जांच भी कराई जाएगी। यह जांच पंजाब सरकार के तकनीकी सलाहकार अवकाश प्राप्त लेफ्टिनेंट जनरल बीएस धालीवाल और चंडीगढ़ स्थित पंजाब इंजीनियरिंग कालेज के सिविल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष तथा लोक कल्याण विभाग के मुख्य अभियंता आरपी सिंह एक साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि तकनीकी समिति इमारत निर्माण में की गई गड़बड़ियों तथा अन्य त्रुटियों की जांच करेगी। उन्होंने तीन सप्ताह के अंदर सभी जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
(एजेंसी)
First Published: Wednesday, April 18, 2012, 00:33