जाहिदा-शाकिब को भोपाल लाया गया - Zee News हिंदी

जाहिदा-शाकिब को भोपाल लाया गया

 

भोपाल : आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद हत्याकांड में आरोपी जाहिदा परवेज तथा शाकिब अली उर्फ डेंजर को इंदौर की विशेष अदालत (सीबीआई) से रिमांड प्राप्त करने के बाद सीबीआई गुरुवार को उन्हें लेकर भोपाल आ गई। सीबीआई के सूत्रों के अनुसार, अधिकारियों ने आज प्रेस काम्पलेक्स के पास महाराणा प्रताप नगर स्थित जाहिदा के कार्यालय में दस्तावेजों को भी खंगाला। इस दौरान जाहिदा का पति असद परवेज भी मौजूद था।

 

सूत्रों के अनुसार इस बीच उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने शहला की हत्या में कथित रुप से शामिल एक अन्य हत्यारे को गिरफ्तार किया है। उसने पूछताछ में कबूला है कि उसने ही शहला की हत्या के लिये हत्यारों को किराये पर लिया था। सीबीआई की प्रवक्ता धरणी मिश्रा ने बताया कि उक्त व्यक्ति की पहचान इरफान के रुप में हुई है तथा सीबीआई कल उसे अपनी हिरासत में लेगी।

 

सीबीआई अधिकारियों ने जाहिदा के कार्यलय में जांच का काम आज तीन बजे शुरु किया, जो देर शाम तक जारी था। जांच के बाद अधिकारी देर शाम कार्यालय से बाहर निकले, लेकिन उन्होंने वहां खड़े मीडियाकर्मियों के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, March 1, 2012, 22:03

comments powered by Disqus