जिन्ना के मकबरे पर मत्था टेकेंगे नीतीश कुमार

जिन्ना के मकबरे पर मत्था टेकेंगे नीतीश कुमार

जिन्ना के मकबरे पर मत्था टेकेंगे नीतीश कुमारपटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आगामी शुक्रवार से शुरू हो रही अपनी पाकिस्तान की सदभावना यात्रा के दौरान मोहम्मद अली जिन्ना के मकबरे पर जाएंगे और वहां मुत्ताहिदा कौमी मूवमेंट (एमक्यूएम) के नेताओं से मुलाकात करेंगे।

मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव रविकांत ने नीतीश के कार्यक्रम के बारे में आज बताया कि मुख्यमंत्री 10 नवंबर को पाकिस्तान के प्रथम गवर्नर जनरल मोहम्मद अली जिन्ना के मजार पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में 12 सदस्यीय एक शिष्टमंडल 9 से 16 नवंबर तक पाकिस्तान का दौरा करेगा। वह पंजाब और सिंध प्रांत के मुख्यमंत्री के निमंत्रण पर पाकिस्तान जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बिहार के किसी मुख्यमंत्री की पंजाब प्रांत की यह पहली यात्रा होगी। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद 2003 में पाकिस्तान की यात्रा पर गये थे। मुख्यमंत्री 12 नवंबर को एमक्यूएम के नेताओं से मुलाकात करेंगे जिसका प्रवासी बिहार मुस्लिमों के बीच अच्छा आधार है।

रविकांत ने कहा कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी और प्रधानमंत्री राजा परवेज अशरफ के बीच मुलाकात के कार्यक्रम को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। नीतीश कुमार पाकिस्तान इंस्टीटयूट आफ लेजिस्लेटिव डेवलपमेंट एंड ट्रांसपैरेंसी के कार्यक्रम में बिहार की सफलता की कहानी वहां के सांसदों और सिविल सोसाइटी के सदस्यों के बीच रखेंगे।

बीते अगस्त में पाकिस्तान से विधायी सदस्यों का एक 18 सदस्य प्रतिनिधमंडल पटना आया था। इस शिष्टमंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात के अलावा कई अन्य स्थानों का भ्रमण किया। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया था। पाकिस्तान प्रवास के दौरान नीतीश कुमार डेरा साहब गुरुद्वारा, महाराजा रंजीत सिंह की समाधि देखने भी जायेंगे। नीतीश कुमार सिंधु घाटी सभ्यता के अवशेषों को देखने के लिए मोहनजोदड़ो और तक्षशिला भी जाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 7, 2012, 23:25

comments powered by Disqus