जीटीए के कामकाज में हस्तक्षेप ना करे ममता : गुरूंग

जीटीए के कामकाज में हस्तक्षेप ना करे ममता : गुरूंग

दार्जिलिंग : गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के प्रमुख बिमल गुरूंग ने आज ममता सरकार को गोरखा क्षेत्रीय प्रशासन के कामकाज में ‘हस्तक्षेप’ ना करने की चेतावनी देते हुए कहा कि इस तरह के हस्तक्षेप से राज्य को केवल ‘सिरदर्द’ मिलेगा।

जीजेएम की युवा शाखा, गोरखा जनमुक्ति युवा मोर्चा, के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए गुरूंग ने यह बयान दिया। गुरूंग ने कहा, ‘‘आपने हमें जीटीए दिया और इसके कामकाज में कोई हस्तक्षेप नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा कुछ होगा तो इससे सरकार के लिए परेशानी खड़ी होगी हमारे लिए नहीं।’’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, October 16, 2012, 10:06

comments powered by Disqus