Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 17:51

पट्टन (जम्मू कश्मीर) : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को आशा जतायी कि पीएमएल-एन प्रमुख नवाज शरीफ भारत के साथ शांति प्रक्रिया फिर से शुरू करेंगे और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से आग्रह किया कि वह उनकी ओर मित्रता का हाथ बढ़ायें ताकि कश्मीर सहित दोनों पक्षों के बीच लंबित मुद्दों को सुलझाया जा सके।
उमर ने पाकिस्तान के आम चुनाव में पीएमएल-एन की जीत के लिए शरीफ को बधाई देते हुए कहा, ‘जम्मू कश्मीर के लोगों के लिए आज एक महत्वूपर्ण दिन है क्योंकि पाकिस्तान में चुनाव हुए थे और मियां नवाज शरीफ विजयी होकर उभर रहे हैं।’
उन्होंने कहा, ‘मैं त्रिकुलबाल पट्टन स्थित इस मंच से मियां साहिब को जम्मू कश्मीर के लोगों, अपनी सरकार और स्वयं अपनी ओर से बधाई देता हूं। आशा करता हूं कि वह भारत के साथ मित्रता और शांति बहाली की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे तथा कश्मीर मुद्दे को सुलझाने की दिशा में काम करेंगे।’
उमर ने श्रीनगर से 30 किलोमीटर दूर पट्टन में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शरीफ से आग्रह किया वह धागों को उस स्थान से उठाकर इस महत्वपूर्ण मुद्दे पर एक बार फिर आगे बढ़ें जहां उन्हें छोड़ा गया था। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 17:51