Last Updated: Saturday, November 12, 2011, 09:59
जूनागढ : जूनागढ जिले में शनिवार को रिक्टर पैमाने पर 3.9 की तीव्रता वाले भूकम्प के झटके महसूस किए गए। भूकंप अनुसंधान संस्थान (आईसीआर) के अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12 बजकर 31 मिनट पर आए इस भूकंप का केंद्र जिले के उत्तर-पूर्व में 20 किलोमीटर दूर तालाला शहर था।
इस भूकंप से अब तक किसी तरह के जानमामल के नुकसान की खबर नहीं है। गौरतलब है कि 20 अक्टूबर को जूनागढ जिले में 5.3 की तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था, जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे और ग्रामीण इलाकों में कुछ मकान क्षतिग्रस्त हो गए थे।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, November 12, 2011, 15:29