जेएंडके: शिक्षा मंत्री ने किया पद का दुरुपयोग - Zee News हिंदी

जेएंडके: शिक्षा मंत्री ने किया पद का दुरुपयोग




जम्मू : जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की अपराधा शाखा ने सात दिनों की जांच के बाद संभवत: राज्य के शिक्षा मंत्री पीरजादा मोहम्मद सईद को 2009 में 10वीं कक्षा की परीक्षा में अपने पुत्र का पक्ष लेने के लिए अनैतिक तरीके अपनाने का दोषी पाया है।

 

अपराध शाखा के एक सूत्र ने आईएएनएस से कहा कि जांच से पता चला है कि कांग्रेस से संबद्ध पीरजादा ने अपने पुत्र इमाम सौबान को 10वीं कक्षा की परीक्षा पास कराने में अपने पद का दुरुपयोग किया था। सूत्र ने कहा कि अपराध शाखा ने अभी तक आधिकारिक तौर पर मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को रिपोर्ट नहीं सौंपी है। इस विवाद के इस वर्ष 30 जनवरी को सामने आने के बाद मुख्यमंत्री ने इस मामले की जांच करने के लिए और सात दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने के लिए अपराध शाखा से कहा था।

 

एक स्थानीय समाचार पत्र ने इमाम की उर्दू और गणित विषय की उत्तर पुस्तिका के छायाचित्रों के साथ इस मुद्दे पर पहली रिपोर्ट प्रकाशित की थी। सूत्र ने कहा, "दोनों उत्तर पुस्तिकाएं शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी द्वारा लिखी गई थीं।खबर है कि राज्य का शिक्षा विभाग और बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन भी इस मामले में शामिल है।

 

इसके पहले 2010 में एक अन्य मंत्री, कांग्रेस के गुलाम मोहम्मद सरूरी को अपनी बेटी को एक मेडिकल कॉलेज में प्रवेश दिलाने के लिए प्रवेश परीक्षा में कथित तौर पर दूसरे को बैठाने के आरोप में इस्तीफा देना पड़ा था।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 8, 2012, 20:44

comments powered by Disqus