Last Updated: Friday, October 19, 2012, 19:13

श्रीनगर : आतंकवादियों ने शुक्रवार को श्रीनगर के बाहरी हिस्से में स्थित एक जाने-माने होटल के पास सेना के काफिले पर गोलीबारी की, जिसमें एक नागरिक की मृत्यु हो गई और दो अन्य घायल हो गए। गत मई के बाद से इस तरह का यह पहला हमला है।
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने तकरीबन अपराह्न चार बजकर 20 मिनट पर परीमपोरा-पंथ चौक बाईपास रोड पर लसजान के निकट सिल्वर स्टार होटल के निकट सेना के काफिले पर अंधाधुंध गोलीबारी की। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की गोलीबारी में चार सितारा होटल के बेल बॉय फारूक अहमद और दो अन्य लोग घायल हुए हैं।
आतंकवादी हमले में सेना का एक वाहन क्षतिग्रस्त हुआ लेकिन किसी भी सुरक्षाकर्मी को कोई क्षति नहीं पहुंची। इस साल मई में खानयार में सीआरपीएफ कर्मी पर गोलीबारी के बाद से शहर में यह पहला हमला है। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। (एजेंसी)
First Published: Friday, October 19, 2012, 19:13