जेएंडके: हिजबुल आतंकी गिरफ्तार - Zee News हिंदी

जेएंडके: हिजबुल आतंकी गिरफ्तार




जम्मू : जम्मू क्षेत्र के डोडा जिले से पुलिस ने बुधवार को एक हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकवादी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। डोडा के पुलिस अधीक्षक मोहम्मद आरिफ रिशु ने बताया कि पुलिस को जम्मू शहर से करीब 150 किलोमीटर दूर डोडा जिले के नलवा गांव में एक हिजबुल आतंकवादी की उपस्थिति की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की, जिसके परिणामस्वरूप तनवीर अहमद नाम के एक आतंकी को गिरफ्तार कर लिया गया। अहमद डोडा जिले के बागोदीयान का रहने वाला है।

 

रिशु ने कहा कि पुलिस को इस आतंकवादी की वर्ष 2002 से तलाश थी और पूछताछ के दौरान इसने स्वीकार किया है कि वह पुंछ जिले से होकर पाक अधिकृत कश्मीर गया था, जहां उसने हथियार चलाने का प्रशिक्षण प्राप्त किया। बाद में वह डोडा जिले में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के मकसद से हिजबुल आतंकवादी के रूप में वापस जम्मू एवं कश्मीर लौट आया।

 

पुलिस ने उसके पास से एक चीनी बंदूक, दो पत्रिका, 30 जिंदा कारतूस, एक वायरलेस सैट, एक सैटालाइट फोन और दो हथगोले बरामद किए हैं।

(एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 16, 2012, 22:36

comments powered by Disqus