जेएनएयू, डीयू छात्रसंघ के लिए मतदान जारी

जेएनएयू, डीयू छात्रसंघ के लिए मतदान जारी

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनएसयू) एवं दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) के विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को मतदान शुरू हो गया। खबर लिखे जाने तक मतदान जारी है।

मतगणना शनिवार को होगी। जेएनएसयू के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महसचिव एवं संयुक्त सचिव पद के लिए 30 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

डूसू में अध्यक्ष पद के लिए 13, उपाध्यक्ष पद के लिए सात और सचिव एवं उपसचिव पद के लिए नौ-नौ उम्मीदवार किस्मत आजमा रहे हैं। मुख्य मुकाबला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) एवं कांग्रेस समर्थित नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) के बीच है।

एबीवीपी की तरफ से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार अंकित धनंजय चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए गौरव चौधरी, सचिव पद के लिए रितु राणा एवं संयुक्त सचिव पद के लिए विशु बसौया मैदान में खड़े हैं। एनएसयूआई की तरफ से अध्यक्ष पद के लिए अरुण हुड्डा, उपाध्यक्ष पद के लिए वरुण खारी, सचिव पद के लिए वरुण चौधरी एवं संयुक्त सचिव पद के लिए रवीना चौधरी उम्मीदवार हैं। दिल्ली पुलिस ने मतदान के मद्देनजर कैम्पस की सुरक्षा कड़ी कर दी है। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 08:45

comments powered by Disqus