Last Updated: Monday, June 10, 2013, 15:09
.jpg)
पटना : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की ओर से अगले लोकसभा चुनाव अभियान समिति प्रमुख बनाए जाने पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा कि जदयू अपना रुख शीघ्र ही प्रकट करेगी।
यहां मुख्यमंत्री आवास में जनता दरबार के बाद संवाददाताओं से नीतीश ने कहा कि उनकी पार्टी जदयू इस संबंध में विस्तारपूर्वक विचार-विमर्श कर अपना रुख शीघ्र प्रकट करेगी। गौरतलब है कि मोदी को गोवा में आयोजित भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दौरान रविवार को अगले लोकसभा चुनाव अभियान समिति का प्रमुख बनाया गया था। राजग के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा की अटकलों के बारे में नीतीश ने कहा कि इसके लिए उचित समय का निर्धारण कर लिया जाएगा।
इसके लिए कोई समय सीमा निर्धारित किए जाने के बारे में जब उनसे दोबारा पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जल्दी ही। मोदी को अगले लोकसभा चुनाव अभियान समिति प्रमुख बनाए जाने के पूर्व भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह से कल फोन पर बात होने से इनकार करते हुए नीतीश ने कहा कि उनकी राजनाथ या किसी अन्य से कल बात नहीं हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Monday, June 10, 2013, 15:09