Last Updated: Friday, September 13, 2013, 16:16

पटना: बिहार के मुजफ्फरपुर के सांसद और जनता दल-युनाइटेड (जदयू) के नेता जयनारायण निषाद नीतीश कुमार सरकार के विरोध में लगातार मुखर थे ही, अब गोपालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद पूर्णमासी राम ने भी अपनी पार्टी के खिलाफ बगावती बिगुल फूंक दिया है। सांसद राम ने बिहार के मुख्यमंत्री को `हिटलर` तक करार दे दिया है। गोपालगंज में गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश हिटलर हैं और पूरे राज्य में हिटलरशाही चला रहे हैं। उन्होंने पार्टी छोड़ने का संकेत देते हुए कहा कि अगले चुनाव में जदयू तीसरे नंबर पर चला जाएगा।
राम ने कहा कि अगला चुनाव वह जदयू में रहकर नहीं लड़ेंगे। वे किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगे, यह अभी तय नहीं है। उन्होंने कहा कि अभी किसी दल से बात नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि अब वे जदयू प्रत्याशी नहीं बनेंगे।
पूर्णमासी ने मुख्यमंत्री पर उपेक्षापूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि नीतीश को न अपने दल के विधायकों से मिलने का समय है और न ही सांसदों से। वे कभी भी विधायकों और सांसदों को सम्मान नहीं देते हैं। (एजेंसी)
First Published: Friday, September 13, 2013, 16:16