जेल में चली कैंची, कैदी की मौत

जेल में चली कैंची, कैदी की मौत

हैदराबाद : चेरापल्ली जेल में एक कैदी ने बुधवार सुबह अपने साथी कैदियों पर हमला कर दिया। इस झड़प में एक कैदी की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए।

पुलिस के मुताबिक नरसिम्हम नामक एक कैदी ने कैंची से अपने साथी कैदियों पर हमला कर दिया, जिसमें पांच कैदी घायल हो गए। इनमें से 60 साल के एक कैदी की गांधी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई और दो की हालत अभी गम्भीर बनी हुई है।

इस हमले का कारण अभी पता नहीं चल सका है। राज्य की गृह मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने जेल के दो बंदी रक्षकों को निलम्बित कर दिया है और मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। जांच पुलिस उपमहानिरीक्षक (कारागार) जे. जयवर्धन करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 4, 2012, 17:32

comments powered by Disqus