Last Updated: Wednesday, May 22, 2013, 10:04

नई दिल्ली : दिल्ली हाईकोर्ट जेसिका लाल हत्याकांड के मामले की सुनवाई के दौरान अपने बयान से कथित तौर पर मुकरने वाले 19 गवाहों को लेकर बुधवार को यह फैसला करेगी कि उनके खिलाफ मुकदमा चलाया जाए या नहीं।
न्यायमूर्ति एस रवींद्र भट्ट और न्यायमूर्ति जीपी मित्तल की पीठ इस मामले पर बुधवार दोपहर के समय फैसला सुनाएंगी। अदालत ने इस मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था और अभियोजन पक्ष से सवाल किया था कि सभी गवाहों ने सुनवाई के दौरान अपने रवैये में बदलाव कैसे किया।
अदालत ने चार मई, 2011 को पुलिस और बयान से मुकरने के आरोपी गवाहों की ओर से जिरह सुनने के बाद फैसले को सुरक्षित रख दिया था।
जेसिका की अप्रैल, 1999 में हरियाणा कांग्रेस के नेता विनोद शर्मा के बेटे मनु शर्मा ने गोली मारकर हत्या कर दी थी क्योंकि उसने उसे शराब परोसने से मना कर दिया था। यह घटना सोशलाइट बीना रमानी के रेस्तरां में हुई थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 22, 2013, 10:04