Last Updated: Sunday, January 13, 2013, 14:53

भोपाल : गुजरात में जैन मुनि प्रबल सागर महाराज पर हुए कथित हमले के विरोध में कल यहां सकल जैन समाज और आखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन द्वारा दिए गए धरने को अपने संबोधन में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आश्वासन दिया है कि वह इस बारे में गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी से चर्चा करेंगे।
चौहान के आश्वासन के बाद देर शाम धरना समाप्त कर दिया गया। उन्होंने मुनि प्रबल सागर पर हुए हमले की घटना पर विरोध जताते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी सजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि वह स्वयं गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी से इस संबंध में चर्चा करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने इस बारे में मोदी को पत्र भेज कर दोषियों को सजा दिलाने का आग्रह भी किया है।
धरने से पहले जैन मुनि प्रमेय सागर महाराज, प्रसन्न सागर महराज, सुयश सागर महराज, संदेश सागर महराज, सुबल सागर महाराज, छुल्लक सुकाय सागर महाराज एवं शिवानंद वाणी के सानिध्य में सुबह मंगलवारा जैन मंदिर से एक रैली भी निकाली गई।
मुख्यमंत्री चौहान के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। इस अवसर पर मुनि संघ एवं आयोजकों की ओर से मुख्यमंत्री चौहान को ज्ञापन भी सौंपा गया।
इस मौके पर विधायक विश्वास सारंग, रमेश शर्मा ‘गुट्टू भैया’, अशोक जैन ‘भाभा’, विधायक आरिफ अकील, पंकज जैन, मनोज प्रधान, मनोहर लाल टोग्या, सनत जैन, सुनील जैन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 13, 2013, 14:53