Last Updated: Wednesday, February 27, 2013, 20:37
देहरादून : आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने हरिद्वार के पूर्व रेलवे अधिकरी को कथित रूप से पत्र लिखकर उत्तराखंड के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और पर्यटक स्थलों को बम से उड़ाने की धमकी दी।
हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने बताया कि हरिद्वार के पूर्व रेलवे अधीक्षक को आज कथित रूप से जैश ए मोहम्मद के कराची के एरिया कमांडर की ओर से लिखा गया एक पत्र प्राप्त हुआ जिसके बाद राज्य के प्रमुख रेलवे स्टेशनों और पर्यटक स्थलों की सुरक्षा बढ़ा दी गयी है।
पत्र में ससंद पर हमले के दोषी अफजल गुरु को फांसी दिये जाने का बदला लेने के लिये हरिद्वार, देहरादून और काठगोदाम रेलवे स्टेशनों सहित पर्यटन तथा धार्मिक स्थलों को बम से उड़ाने की बात कही गयी है। जोशी ने बताया कि इस संबंध में सभी पहलुओं से जांच की जा रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 27, 2013, 20:37