जोधपुर: अस्पताल में बच्ची की आंख खा गई चीटियां -Ants eat up infant’s eyes in Rajasthan hospital

जोधपुर: अस्पताल में बच्ची की आंख खा गई चीटियां

जोधपुर: अस्पताल में बच्ची की आंख खा गई चीटियां ज़ी न्यूज ब्यूरो

जोधपुर: राजस्थान में जोधपुर के एक अस्पताल में एक मासूम की जान दांव पर लग गई। उम्मेद अस्पताल में गुरुवार को शिशु वार्ड में भर्ती एक बच्ची की आंखों को चीटियों ने बुरी तरह खा लिया। परिजनों ने जब इसकी शिकायत अस्पताल प्रबंधन से की तो काफी देर तक डॉक्टर ही नहीं आए।

नौ दिन पहले घर पर ही प्री-मैच्योर इस बच्ची को जन्म दिया था और यह पिछले नौ दिन से इनक्यूबेटर पर थी।
बुधवार को ही परिजनों ने मासूम को अस्पताल में भर्ती कराया था। मामला उछलने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

गौरतलब है कि यह अस्पताल अपने खराब रख-रखाव और गलत प्रबंधन की वजह से पहले से बदनाम रहा है। इसी अस्पताल में 15 बच्चों को एचआईवी संक्रमित खून चढ़ाने का भी मामला सामने आया था। इसी अस्पताल में एक ही सीरिंज को कई बच्चों को देने का भी आरोप लग चुका है। साथ ही यहां कई गर्भवती महिलाओं की बदइंतजामी की वजह से मौत की घटनाएं सामने आ चुकी है।




First Published: Friday, April 12, 2013, 14:46

comments powered by Disqus