जोश और उत्साह से स्नान करने पहंच रहे श्रद्धालु

जोश और उत्साह से स्नान करने पहंच रहे श्रद्धालु

जोश और उत्साह से स्नान करने पहंच रहे श्रद्धालुलखनऊ: इलाहाबाद में चल रहा महाकुंभ मेला लगभग अपने आखिरी दौर में पहुंच गया है, लेकिन आस्था की डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का जोश व उत्साह कम नहीं हुआ है। लोग भारी संख्या में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। संगम तट के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालु सुबह से स्नान कर रहे हैं। यह सिलसिला देर शाम तक जारी रहेगा। मेला प्रशासन के अधिकारियों ने बुधवार को तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं के स्नान करने की उम्मीद जताई है।

महाकुंभ मेले की रौनक कहे जाने वाले नागा साधु मौनी अमावस्या से शाही स्नान के बाद यहां से प्रस्थान कर चुके हैं। ऐसे में अब महाकुंभ मेले में स्नान करने के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को नागा साधुओं के दर्शन नहीं रहे हैं।

मेले में सुरक्षा के प्रबंध पहले की तरह चाक चौबंद हैं। हर प्रवेश द्वार पर अर्धसैनिक बलों के साथ राज्य पुलिस के जवान जांच के बाद ही लोगों को मेले में प्रवेश करने देते हैं। सीसीटीवी से कोने-कोने में निगाह रखी जा रही है।

मकर संक्रांति से शुरू हुए प्रयाग महाकुंभ के पांच शाही स्नान बीत चुके हैं और अब आखिरी शाही स्नान महाशिवरात्रि को होना है। उसी दिन मेले का समापन हो जाएगा। अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, February 27, 2013, 11:48

comments powered by Disqus