झारखंड के CM ने किया विभागों का बंटवारा

झारखंड के CM ने किया विभागों का बंटवारा

झारखंड के CM ने किया विभागों का बंटवारारांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों में विभागों का बंटवारा कर दिया है। अन्य विभागों के साथ गृह, कार्मिक एवं प्रशासनिक सुधार, विधि, योजना और पथ निर्माण जहां उन्होंने अपने पास रखे हैं, वहीं कांग्रेस के राजेंद्र प्रसाद सिंह को वित्त, वाणिज्य, उर्जा, स्वास्थ्य तथा कांग्रेस की ही गीता श्री उरांव को मानव संसाधन विकास मंत्रालय का जिम्मा सौंपा है।

आधिकारिक सूचना के अनुसार रविवार की देर रात मंत्रिपरिषद के सदस्यों में विभागों का बंटवारा करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने पास महत्वपूर्ण गृह एवं कारा विभाग, मंत्रिमंडल सचिवालय एवं समन्वय, कार्मिक प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा, मंत्रिमंडल निगरानी, मंत्रिमंडल निर्वाचन, विधि (न्याय) विभाग, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, योजना एवं विकास, पथ निर्माण तथा वे सभी विभाग जो किसी अन्य मंत्री को आवंटित न हों, रखे हैं।

राज्यपाल डॉ. सैयद अहमद ने संविधान के अनुच्छेद 166 (3) के अंतर्गत कार्यपालिका नियमावली 2000 की धारा 6 (1) के तहत मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सलाह से मंत्रियों में विभागों के बंटवारे की अधिसूचना कल देर रात जारी की।

अधिसूचना के अनुसार कांग्रेस के राजेन्द्र प्रसाद सिंह को वित्त विभाग के अलावा, वाणिज्य कर विभाग, उर्जा विभाग और स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग भी दिये गये हैं।

सरकार के प्रधान सचिव जेबी तुबिद द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल की अन्नपूर्णा सिंह को जल संसाधन, समाज कल्याण, महिला एवं बाल विकास तथा निबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। राष्ट्रीय जनता दल के सुरेश पासवान को पर्यटन एवं आवास विभाग सौंपे गये हैं। कांग्रेस की ही गीता श्री उरांव को मानव संसाधन विकास विभाग और कला, संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग सौंपे गये हैं।

झारखंड मुक्ति मोर्चा के कोटे से मंत्री बने चंपई सोरेन को खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले तथा परिवहन विभाग सौंपे गये हैं। झामुमो के दूसरे मंत्री साइमन मरांडी को अल्पसंख्यक कल्याण समेत कल्याण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं एनआरईपी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

झामुमो के तीसरे मंत्री हाजी हुसैन अंसारी को भवन निर्माण एवं उद्योग विभाग दिये गये हैं, जबकि झामुमो के ही एक अन्य मंत्री जयप्रकाश भाई पटेल को नगर विकास विभाग और उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग की जिम्मेदारी दी गयी है। (एजेंसी)

First Published: Monday, August 5, 2013, 13:24

comments powered by Disqus